Rajasthan Public Service Commission
Syllabus For Competitive Exam For Post of Sub Inspector Police
नियमानुसार उक्त परीक्षा तीन चरणों में आयोजित कराई जाएगी ।
प्रथम चरण - आयोग द्वारा लिखित परीक्षा आयोजित की जाऐगी जिसकी योजना एवं पाठ्यक्रम का नीचे उल्लेख किया जा रहा है । यह लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ (Objective Type) प्रकार की होगी ।
द्वितीय चरण - इसके तहत लिखित परीक्षा में सफल घोषित किये गये अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जाएगी ।
तृतीय चरण - शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल रहे पात्र अभ्यर्थियों को आयोग के समक्ष व्यक्तित्व परीक्षा एवं साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया जावेगा ।
The competitive examination shall include the following papers and each paper shall carry the 200 marks: -
Sl.No. Subjects Duration Type of paper Maximum Marks
Paper I General Hindi 3 Hours Objective 200
Paper II General Knowledge & General Science
(To be answered in English or Hindi) 3 Hours Objective 200
Scope of The Papers:
Paper I – GENERAL HINDI (सामान्य हिन्दी): वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Objective Type questions)
समायावधि: 3 घंटे पूर्णांक: 200
1. वर्ण एवं ध्वनि विचार: उच्चारण, लेखन, स्वर, व्यंजन, मात्रा - पहचान और प्रयोग, ध्वनियों का वर्गीकरण ।
2. शब्द रचना: सन्धि एवं सन्धि विच्छेद, समास, उपसर्ग, प्रत्यय ।
3. शब्द प्रकार: (क) तत्सम, अर्द्धतत्सम, तद्भव, देषज, विदेषी ।
(ख) संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, अव्यय (क्रिया विशेषण, सम्बन्ध सूचक, विस्मयबोधक निपात)
4. शब्द ज्ञान: पर्यायवाची, विलोम, शब्द युग्मों का अर्थ भेद, वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द, समश्रुत भिन्नार्थक षब्द, समानार्थी शब्दों का विवेक, उपयुक्त शब्द चयन, सम्बन्धवाची शब्दावाली।
5. शब्द शुद्धि ।
6. व्याकरणिक कोटियाँ: परसर्ग, लिंग, वचन, पुरूष, काल, वृत्ति (Mood) पक्ष (Aspect), वाच्य (Voice) ।
7. वाक्य रचना ।
8. वाक्य प्रकार: सरल, संयुक्त, मिश्र ।
9. वाक्य शुद्धि ।
10. विराम चिह्नों का प्रयोग ।
11. मुहावरे / लोकोक्तियोँ ।
12. पारिभाषिक शब्दावली: प्रषासनिक, विधिक (विशेषतः) ।
13. अनुवाद: समतुल्य शब्द चयन, वाक्यांश का अर्थ (अंग्रेजी अवतरण)।
14. पत्र / प्रारूप लेखन ।
15. हिन्दी गद्यावतरण (2000 शब्द): शब्द, वाक्यांश, प्रष्नोत्तर, अर्थ आदि पर आधारित ।
No comments:
Post a Comment